
Best action movies hollywood hindi dubbed You can watch in 2019.
रविवार, 10 नवंबर 2019
1 Comment
अगर आप भी पुरानी वाली action movies जैसी के fast and Furious और mission impossible जैसी मूवीज़ बार बार देख कर थक चुके है । और कुछ नई वाली action movies hollywood hindi dubbed देखना चाहते है ।
तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमें मे आपको "5" ऐसी मूवीज बताऊंगा जो कि अभी अभी "2019" में ही रिलीज़ हुई है ।
और इन सारी मूवीज़ की लिस्ट को हमने IMDb और google यूज़र्स की "पसंगी" को ध्यान में रख कर बनाया है । और साथ ही यह सारी हॉलीवुड मूवीज "हिंदी" में भी अवेलेबल है ।
Best action movies Hollywood Hindi dubbed You can watch in 2019.
#5. Point Blank (2019)
Staring: Frank Grillo, Anthony Mackie, Marcia Gay Harden
Synopsis
कहानी कुछ इस प्रकार है कि paul जॉ की हॉस्पिटल में male nurse है वो क्रिमिनलस की एक बहुत ही बड़ी पैसों की डील में फस जाता है । जहाँ वो क्रिमिनल उसकी गर्भवती बीवी को अगवा कर लेते है । और इसी लिए अपनी बीवी को बचाने के लिए वो एक मर्डर संदिग्ध क्रिमिनल Abe से मदद मांगता ।
तो आप इस मूवी में देखिए कि क्या paul अपनी बीवी को बचा पाता है ? और वो लोग कौन है जो paul के पीछे पड़े है ?
अगर आपको पुरानी वाली चोर पुलिस की chasing मूवीज़ देखना पसंद है । तब तो यह मूवी आप जरूर देखनी चाहिए है । जिसमे आपको थोड़ी बहोत कॉमेडी के साथ फुल ऑफ एक्शन देखने को मिलेगा ।
Ratings :
IMDb • 5.6/10
Rotten Tomatoes • 41%
Google Users Rating • 86%
#4. Men in black international (2019)
Staring : Chris Hemsworth , Tessa Thompsonb, Rebecca Ferguson
Synopsis
एक ऐसी दुनिया जहा इंसान और दूसरे ग्रह के एलियंस एक साथ रहते है । और इंसानों और एलियंस के बीच शांति स्थापित करने के लिए एक गुप्त संस्था को बनाया गया है जिसे Men in black कहते है । पर एक दिन इस संस्था को पता चलता है की भ्रमाण्ड के बोहोत बडे एलियन जो रुप बदल सकते है पृथ्वी को तबाह करने में लिए आये है । जिन्हें रोकने के लिए Agent H और Agent M को mission पर भेजा जाता है ।
तो आप मूवी में दिखिए की वो एलियन कोन है ?
और क्या वो पृथ्वी को तबाह कर देगे ? या Agent H और M पृथ्वी को बचा लेंगे ?
Sometimes things are exactly as they appear to be.
अगर आप action movies के फैन है तो मुजे नही लगता है कि आप ने men in black ना देखी हो । क्यूकी हमारा पूरा बचपन यह मूवी देखते हुवे गुजरा है ।
जहाँ एलियन की एक नई अनोखी दुनिया के साथ साथ Agent J और Agent K की जुगलबंदी देखने को मिली थी । और उसी legend मुवी को reboot करके sony ने Men in black international को बनाया गया है ।
Ratings :
IMDb • 5.7/10
Rotten Tomatoes • 23%
Google Users Rating • 76%
#3. Gemini man (2019)
Staring : Will Smith , Mary Elizabeth Winstead , benedict wong
Synopsis
कहानी कुछ ऐसी है कि Henry Brogan जो की CIA का एक बेस्ट agent है । और अब वो 51 साल का हो चुका है अपने काम से रेटिरमेंट लेने की सोच रहा है । पर यह सब बदल जाता है जब उसे पता चलता है के उसके ही पुराने boss ने उसे मारने के लिए एजेंसी का सबसे बेस्ट एजेंट भेजा है । जो henry की हर हरकत पर नज़र रखे हुवे है । पर बाद में henry को यह भी पता चलता है कि वो एजेंट जो उसकी जान के पीछे पड़ है और कोई नही उसका ही 21 साल की उम्र का Clone है ।
तो आप मुवी में दिखये की वो क्या वजह थी जो कि एजेंसी के लोग ही henry को मारने के लिए पीछे पड़े है ? और कौन है वो एजेंट जो henry के जान का दुश्मन बन चुका है ?
Mind If I Shoot?
अगर आपको पुरानी वाली चेसिंग मूवीज पसंद है जिसमे हमे भागमभाग के साथ फूल ऑफ Action देखने को मिलता था तो यह मुवी बेस्ट चॉइस हो सकती है जो आपको action movies hollywood hindi dubbed का बेस्ट एक्सपीरियंस देगी ।
Ratings :
IMDb • 5.7/10
Rotten Tomatoes • 25%
Google Users Rating • 81%
#2. Terminator Dark Fate (2019)
Staring : Linda Hamilton , arnold Schwarzenegger , Mackenzie davis
Synopsis
कहानी की शुरुआत Terminator judgement day के बाद से होती है जहाँ sarah conner ने judgement day को रोक कर इंसानियत को बचाये रखा है और इंसानियत का एक नया fate रचा है । वही दूसरी और Dani Ramos वर्त्तमान में मेक्सिको में एक साधारण ज़िन्दगी जी रही है । जहा उसे एक दिन पता चलता है कि भविष्य से एक एडवांसटेक वाला Terminator Rev-9 उसकी जान के पीछे पड़ा है । और इस वजह से वो खुद को बचने के लिए sarah conner और Grace से मिलती है ।
तो आप इस मूवी में देखिए कि Rev-9 क्यू Dani का कत्ल करने के लिए आया है ? और ये Grace कोन है ? और क्या Grace और sarah मिलकर dani को बचा पाते है या नही ?
Change our fate
अगर आप Terminator Franchise के फैन है तो मुजे नही लगता है कि आप इस मूवी को मिस करोगे । पर अगर आप terminator के बारे में नही जानता है तो बातादु के terminator एक मुवी सीरीज है जिसमे अब तक "5" मूवीज़ आ चुकी है और Dark Fate उसी मुवी सीरीज की 6 मुवी है । तो अगर आप इस मुवी देखना चाहते है । तो पहले वाली 5 मुवी देखले जिस से आपको इस मूवी के इवेंट्स को समझने में आसानी होगी ।
यह Legend मुवी एक बार फिर Ultimate tech और फुल ऑफ action के साथ वापस आयी है ।
जहा हमे पुराने Terminator T-8०० के साथ एक नई स्टोरी और फूल ऑफ एक्शन देखने को मिलेगा ।
Ratings :
IMDb • 6.5/10
Rotten Tomatoes • 72%
Google Users Rating • 82%
#1. John Wick Parabellum (2019)
Staring : Keanu reeves , halle berry , ian Mcshane
Synopsis
कहानी chepter 2 के बाद से शुरू होती है जहाँ john wick ने हाई टेबल के एक मेंबर को मार दिया है और इस वजह से पूरा अंडरवर्ल्ड उसकी जान के पीछे पड़ा हुआ है । और अंडरवर्ल्ड ने उस पर $14 million का इनाम रखा है । और यही वजह है कि अंडरवर्ल्ड के सारे कातिल John wick को मारने के लिए पीछे पड़े है ।
तो आप इस मुवी में देखिए कि क्या दुनिया का सबसे बड़ा कातिल खुद को कातिलों के झुंड से बचा पाता है या नहीं ?
If you want peace, prepare for war
John wick series में अब तक "2" मूवीज़ आ चुकी है और Parabellum John Wick की "3" मुवी है ।
अगर हम True Action मुवी की बात करे तो John Wick मुवी की बराबरी और कोई भी दूसरी मुवी कर ही नही सकती है । अगर आपने पहले की 2 मूवीज़ देखी हुई है तो आप मेरी बात को समझ सकेंगे । इस मूवी में पूरानी 2 मुवी से भी ज्यादा एक्शन दिखाया गया है । जो आपको action movies hollywood hindi dubbed का एक ultimate एक्सपीरियंस देगी और अब यह मुवी "हिंदी" में भी अवेलेबल है ।
Ratings :
IMDb • 7.6/10
Rotten Tomatoes • 90%
Google Users Rating • 92%
अगर आपको हमारी action movies hollywood hindi dubbed की लिस्ट पसंद आई है तो हमे comment section में जरूर बताएं ।
Note: All Images credit to their respective owners.
***
NYC bro. John wick is my favorite movie in Acton genre.
जवाब देंहटाएं