
You loved stranger things and finish it. And find new one then you should watch this. | weboblivion
सोमवार, 19 अगस्त 2019
1 Comment
You loved stranger things and finish it. And find new one then you should watch this.
एक अलग ही concept पर बनी stranger things को हम सबने पसंद किया है और हमे ऐसी ही आउट ऑफ द बॉक्स वाली series आज कल पसंद आती है और इसी वजह से आज मैं अलग अलग concept पर बनी 3 Netflix series को आपके सामने लाया हूं जो कि अपने genre में बेस्ट है । और यकीनन ये series आपको पसंद आएगी ।
Mindhunter
Image credit to all the respective owners.
Created by Netflix Original | broadcast at Netflix
Genre : Crime , Mystery , Psychological Thriller
Story And Plots :
यह कहानी 1977 में शुरू होती है जहाँ FBI अपराधियों के अपराध के पीछे के मनोवैज्ञानिक कारणों को समझने की कोशिश कर रही है । Mindhunters की पूरी कहानी holden ford और Bill tench जे इर्दगिर्द गुमती रहती है जहा ये दोनों पहले से कैद हुए ऐसे कई सारे serial killer से बातचीत करते हैं और killers के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करते हैं की उसने वो क़त्ल क्यों किया ? और इसी बात को समज कर वो वर्तमान में चल रहे seriel killing को समझने को कोशिश करते है और साथ ही साथ उस serial killer को पकड़ते है ।
तो आप series में देखिये की वो क्या वजह होती है कि एक आम आदमी एक क़ातिल बन जाता है ? ये जानने के लिए देखिये Mindhunter on Netflix.
यह कहानी 1977 में शुरू होती है जहाँ FBI अपराधियों के अपराध के पीछे के मनोवैज्ञानिक कारणों को समझने की कोशिश कर रही है । Mindhunters की पूरी कहानी holden ford और Bill tench जे इर्दगिर्द गुमती रहती है जहा ये दोनों पहले से कैद हुए ऐसे कई सारे serial killer से बातचीत करते हैं और killers के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करते हैं की उसने वो क़त्ल क्यों किया ? और इसी बात को समज कर वो वर्तमान में चल रहे seriel killing को समझने को कोशिश करते है और साथ ही साथ उस serial killer को पकड़ते है ।
तो आप series में देखिये की वो क्या वजह होती है कि एक आम आदमी एक क़ातिल बन जाता है ? ये जानने के लिए देखिये Mindhunter on Netflix.
Web details :
इस series को आप Netflix पर देख सकते हो इस में अब तक 2 seasons आ चुके है जिस में कुल 18 episodes देखने को मिलेंगे । और ये Netflix series "हिंदी" मैं अवेलबल है ।
इस series को आप Netflix पर देख सकते हो इस में अब तक 2 seasons आ चुके है जिस में कुल 18 episodes देखने को मिलेंगे । और ये Netflix series "हिंदी" मैं अवेलबल है ।
Sense8
Image credit to all the respective owners.
Created by Netflix Original | broadcast at Netflix
Genre : Sci-Fi , Drama , Mystery
Story And Plots :
कहानी की शुरुआत angelica नामक युवती से होती है जो कि एक whisper नाम के आदमी से खुद को बचाने के लिए आत्महत्या कर लेती है और इस वजह से दुनिया की 8 संस्कृति के 8 भागों से 8 अंजान लोग एक दूसरे से इंटरकनेक्ट हो जाता है और ये 8 लोग Capheus, Sun, Nomi, Kala, Riley, Wolfgang, Lito, and Will होते है । और इस इंटरकनेक्ट के बाद वो 8 लोग एक दूसरे से मेंटली और इमोशनली जुड़ जाते है और इसी जुड़ाव की वजह से ये 8 लोग एक दूसरे की बात को समज पाते है और टेलीपैथी द्वारा एक दूसरे बातचीत कर पाते है और इसी के साथ साथ वो अपना ज्ञान , भाषा और skills को भी एक दूसरे के साथ शेयर कर पाते है ।
तो आप इस series मैं देखे की वो क्या वजह थी जिस से ये लोग एक दूसरे से इंटरकनेक्ट हो पाए ? और ये whisper कोन है ? और वो क्यू angelica को मारना चाहता था ? और क्या whisper इन लोगो के भी पीछे आयेगा या नही ? ये सब जानने के लिए देखिये Sense8 on Netflix.
Web details :
इस series को आप Netflix पर देख सकते हो इस में अब तक 2 seasons आ चुके है जिस में कुल 24 episodes देखने को मिलेंगे । और ये Netflix series "English" मैं अवेलबल है ।
Dark
Image credit to all the respective owners.
Created by Netflix Original| broadcast at Netflix
Genre : Mystery , Sci-Fi , Drama , Thriller
Story And Plots :
DARK जर्मन भाषा में बनी पहली Netflix original series और यह series पूरी तरह से टाइमट्रावेल और टाइम पैराडॉक्स पर आधारित इस genre की सबसे best web series है ।
यह कहानी 2019 में शुरू होती है जहा एक काल्पनिक जर्मन शहर Winden से जहा बड़े ही अजीब तरीके से कुछ बच्चे लापता हो रहे हैं । जिस वजह से रिस्तो में खटाश , दोहरी ज़िन्दगी , और भूतकाल के कई गहरे राज छुपाये हुई चार परिवार जो कि है Kahnwald, Nielsen, Doppler, and Tiedemann के बोहोत ही बड़े राज का पता चलता है जो कि चार पीढ़ियों तक फैला हुआ है । और इसी के साथ साथ कहानी में आगे jonas Kahnwald जो अपने पिता की आत्महत्या की गुत्थी को सुल्जाने में लगा है । इसी के साथ स्टोरी मैं आगे हमे टाइम ट्रावेल को दिखाया जाता है । तो आप series मै देखे की वो क्या वजह थी के वो बच्चे गुम होए थे ? और वो कोनसे राज दबाये वो चार परिवार बैठे है ? और इस series मैं टाइम ट्रावेल को कैसे दिखाया गया है ? ये सब जान में के लिए देखिये Dark on Netflix.
मुजे पता है कि आप इस plot को पढ़ कर बहोत ही confuse हुए होंगे । और होना भी चाहिए क्योंकि ये series ही हजारों सवाल खड़े करने वाली है ।
Web details :
इस series को आप Netflix पर देख सकते हो इस में अब तक 2 seasons आ चुके है जिस में कुल 18 episodes देखने को मिलेंगे । और ये Netflix series भी "English" मैं अवेलबल है।
Ratings :
IMDb • 8.7/10
Rotten Tomatoes • 94%
Google Users Rating • 96%
Dark series is very confusing.
जवाब देंहटाएं