
Top 3 amazing crime and thriller TV series on the internet | web oblivion.
गुरुवार, 15 अगस्त 2019
Comment
Top 3 amazing crime and thriller TV series on the internet.
Genre : Crime , Thriller , Mystery , Action , Drama
Sacred games
Story And Plots :
यह कहानी है सरताज सिंघ की जोकी मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर है और मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट में चल रहे अन्याय और भ्रष्टाचार से परेशान है । वो एक आदर्शवादी और ईमानदार पुलिस वाले है जिस वजह से उसे मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट के लोग ईज्जत नही देते है और साथ साथ उसका मजाक उड़ाया करते रहते है जिस वजह से वो डिप्रेशन में रहता है और नींद की गोलियां लेता रहता है । पर एक दिन ये सब बदल जाता है जब उसे मुंबई का सबसे बड़ा डॉन की जिसका नाम "गणेश गायतोंडे" हे वो फ़ोन करता है और उसे बताता है कि मुंबई 25 दिन में ख़त्म हो जाएगी । और तेरे पास सिर्फ 25 दिन है उसे बचाने के लिए । तो इस Netflix series में देखना ये है कि क्या सरताज सिंघ 25 दिन में मुंबई को बचा पायेगा ? और वो कोनसा ख़तरा है जो कि पुरी मुम्बई को खत्म कर देगा ? ये सब जान ने के लिए देखिये Sacred Games on Netflix.
यह कहानी है सरताज सिंघ की जोकी मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर है और मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट में चल रहे अन्याय और भ्रष्टाचार से परेशान है । वो एक आदर्शवादी और ईमानदार पुलिस वाले है जिस वजह से उसे मुंबई पुलिस डिपार्टमेंट के लोग ईज्जत नही देते है और साथ साथ उसका मजाक उड़ाया करते रहते है जिस वजह से वो डिप्रेशन में रहता है और नींद की गोलियां लेता रहता है । पर एक दिन ये सब बदल जाता है जब उसे मुंबई का सबसे बड़ा डॉन की जिसका नाम "गणेश गायतोंडे" हे वो फ़ोन करता है और उसे बताता है कि मुंबई 25 दिन में ख़त्म हो जाएगी । और तेरे पास सिर्फ 25 दिन है उसे बचाने के लिए । तो इस Netflix series में देखना ये है कि क्या सरताज सिंघ 25 दिन में मुंबई को बचा पायेगा ? और वो कोनसा ख़तरा है जो कि पुरी मुम्बई को खत्म कर देगा ? ये सब जान ने के लिए देखिये Sacred Games on Netflix.
यह इंडिया की पहली Orignal Netflix series है ।
जिसे vikram chandra की 2006 में आयी बहोत ही फेमस बुक Sacred Games पर से बनाया गया है और इस series को bollywood के one of the best डिरेक्टर अनुराग कश्यप डिरेक्ट कर रहे है जो कि इस Netflix series में चार चांद लगा दिए है और इन में जो actors ने जो अपनी परफॉर्मेंस दी वो भी सबसे बढ़िया है ।
जिसे vikram chandra की 2006 में आयी बहोत ही फेमस बुक Sacred Games पर से बनाया गया है और इस series को bollywood के one of the best डिरेक्टर अनुराग कश्यप डिरेक्ट कर रहे है जो कि इस Netflix series में चार चांद लगा दिए है और इन में जो actors ने जो अपनी परफॉर्मेंस दी वो भी सबसे बढ़िया है ।
इस series को इंडिया में भूतकाल में हुए कुछ इंसीडेंस और काल्पनिकता कोे मिला कर बनाया गया है । यह series भले की काल्पनिक हो पर फिर भी इंडिया में भूतकाल में जो हुआ उस पर हजारों सवाल खड़े करती है । और इसी के साथ इंडिया के काले अंडरवर्ल्ड से हमे रुबरु करवाती है। ये series 2 timeline में बटी हुईं है जिस में एक टाइमलाइन तो वर्तमान की चल रही है और इस के साथ साथ दूसरी टाइमलाइन में गणेश गायतोंडे की जिंदगी के बारे में दिखाया जाता है । भले ही इस में 2 टाइमलाइन एक साथ चल रही हो भीर भी ये series आपके रत्ती भर भी confuse नही करेगी ।
यह series काल्पनिकता पर आधारित है ।
तो मेरी आप से गुज़ारिश है कि आप इस एक series के आधार पर इंडिया के बारे में अपनी सोच ना बनाये और इस series को बस एन्जॉयमेंट के लिए देखे ।
यह series काल्पनिकता पर आधारित है ।
तो मेरी आप से गुज़ारिश है कि आप इस एक series के आधार पर इंडिया के बारे में अपनी सोच ना बनाये और इस series को बस एन्जॉयमेंट के लिए देखे ।
Web details :
यह web series आपको Netflix पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 2 Season आ चुका है जीस में कुल 16 episodes देखने को मिल जाएंगे । और ये Netflix series "हिंदी" में अवेलेबल है ।
यह web series आपको Netflix पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 2 Season आ चुका है जीस में कुल 16 episodes देखने को मिल जाएंगे । और ये Netflix series "हिंदी" में अवेलेबल है ।
Ratings :
IMDb • 8.9/10
Rotten Tomatoes • Not available
Google Users Rating • 97%
IMDb • 8.9/10
Rotten Tomatoes • Not available
Google Users Rating • 97%
Narcos
Image credit to all the respective owners.
Created by chris brancato | broadcast at Netflix
Story And Plots :
यह कहानी है दुनिया के सबसे बड़े ड्रग डीलर और ड्र्ग्स माफिया के किंगपिन "pablo escobar" की जो कि 80s और 90s के जमाने में ड्रग्स माफिया का गॉडफादर कहा जाता था । ये ड्रग उत्पादन करता था और पुरी दुनिया में ड्रग्स का कारोबार करता था । और इसी स्मगलिंग को रोकने के लिए drugs enforcement administration (DEA) वजूद में आती है जिसका बस एक ही मकशद होता है कि पूरे ड्रग्स माफिया को खत्म कर देना । और इसी एजेंसी के 2 एजेंट्स के जिनका नाम steve murphy और javier pena होता है वो pablo के पीछे लग जाता है । तो इस series में देखिये की pablo ने अपना इतना बड़ा drugs स्मगलिंग का नेटवर्क कैसे तैयार किया ? और वो कैसे ड्रग्स माफिया का गॉडफादर बना। और हा क्या वो एजेंट्स pablo को पकड़ पाते भी है या नही ? ये सब जान ने के लिए देखिये narcos on Netflix.
यह कहानी है दुनिया के सबसे बड़े ड्रग डीलर और ड्र्ग्स माफिया के किंगपिन "pablo escobar" की जो कि 80s और 90s के जमाने में ड्रग्स माफिया का गॉडफादर कहा जाता था । ये ड्रग उत्पादन करता था और पुरी दुनिया में ड्रग्स का कारोबार करता था । और इसी स्मगलिंग को रोकने के लिए drugs enforcement administration (DEA) वजूद में आती है जिसका बस एक ही मकशद होता है कि पूरे ड्रग्स माफिया को खत्म कर देना । और इसी एजेंसी के 2 एजेंट्स के जिनका नाम steve murphy और javier pena होता है वो pablo के पीछे लग जाता है । तो इस series में देखिये की pablo ने अपना इतना बड़ा drugs स्मगलिंग का नेटवर्क कैसे तैयार किया ? और वो कैसे ड्रग्स माफिया का गॉडफादर बना। और हा क्या वो एजेंट्स pablo को पकड़ पाते भी है या नही ? ये सब जान ने के लिए देखिये narcos on Netflix.
Web details :
यह web series आपको Netflix पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 3 Season आ चुका है जीस में 30 episodes देखने को मिल जाएंगे और ये Netflix series भी "हिंदी" में अवेलबल है ।
यह web series आपको Netflix पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 3 Season आ चुका है जीस में 30 episodes देखने को मिल जाएंगे और ये Netflix series भी "हिंदी" में अवेलबल है ।
Ratings :
IMDb • 8.8/10
Rotten Tomatoes • 89%
Google Users Rating • 95%
IMDb • 8.8/10
Rotten Tomatoes • 89%
Google Users Rating • 95%
Apharan
Image credit to all the respective owners.
Created by ALTBalaji | broadcast at ALTBalaji
Story And Plots :
यह कहानी है Rudra shrivastava की जो कि उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट में एक ईमानदार सीनियर ऑफीसर होता है वो किडनैपिंग के केस का बेताज बादशाह माना जाता है । पर एक दिन उसकी एक गलती की वजह से एक मंत्री के बेटे की जान चली जाती है जिस वजह से वो मंत्री उसे सस्पेंड करवा देता है जिस से rudra सड़क पर आजाता है और एक शराबी बन जाता है पर एक दिन एक औरत जो जो की उत्तराखंड के बहोत ही बड़े बिजनेसमैन की पत्नि होती है वो अपनी ही बेटी की किडनेपिंग के लिए उसके पास आती है और पैसे देने का वादा करती है। जिस से वो मान जाता है और उस लड़की को किडनैप कर देता है पर अचानक से उस लड़की का मर्डर हो जाता है जिसका इल्जाम उस पर लग जाता है । तो आप इस series मैं देखिये की कोन है वो शख्स जो की उस लड़की का मर्डर करता है ? और क्या वजह होती है कि खुदकी माँ ही अपनी बेटी का "अपहरण" करवाती है ? और क्या rudra अपने आप को निर्दोष शाबित कर पाता भी है या नही ? जानने के लिए देखिये Apharan on ALTBalaji.
यह कहानी है Rudra shrivastava की जो कि उत्तराखंड पुलिस डिपार्टमेंट में एक ईमानदार सीनियर ऑफीसर होता है वो किडनैपिंग के केस का बेताज बादशाह माना जाता है । पर एक दिन उसकी एक गलती की वजह से एक मंत्री के बेटे की जान चली जाती है जिस वजह से वो मंत्री उसे सस्पेंड करवा देता है जिस से rudra सड़क पर आजाता है और एक शराबी बन जाता है पर एक दिन एक औरत जो जो की उत्तराखंड के बहोत ही बड़े बिजनेसमैन की पत्नि होती है वो अपनी ही बेटी की किडनेपिंग के लिए उसके पास आती है और पैसे देने का वादा करती है। जिस से वो मान जाता है और उस लड़की को किडनैप कर देता है पर अचानक से उस लड़की का मर्डर हो जाता है जिसका इल्जाम उस पर लग जाता है । तो आप इस series मैं देखिये की कोन है वो शख्स जो की उस लड़की का मर्डर करता है ? और क्या वजह होती है कि खुदकी माँ ही अपनी बेटी का "अपहरण" करवाती है ? और क्या rudra अपने आप को निर्दोष शाबित कर पाता भी है या नही ? जानने के लिए देखिये Apharan on ALTBalaji.
Web details :
यह web series आपको ALTBalaji पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 1 Season आ चुका है जीस में 12 episode देखने को मिल जाएंगे । और ये series भी "हिंदी" मैं अवेलेबल है ।
यह web series आपको ALTBalaji पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 1 Season आ चुका है जीस में 12 episode देखने को मिल जाएंगे । और ये series भी "हिंदी" मैं अवेलेबल है ।
Ratings :
IMDb • 8.5/10
Rotten Tomatoes • Not available
Google Users Rating • 95%
IMDb • 8.5/10
Rotten Tomatoes • Not available
Google Users Rating • 95%
0 Response to "Top 3 amazing crime and thriller TV series on the internet | web oblivion."
टिप्पणी पोस्ट करें