
Amazon Prime video's The Boys Worth to watch it ? | weboblivion
सोमवार, 12 अगस्त 2019
1 Comment
Amazon Prime video's The Boys is worth to watch it ?
The Boys
Image credit to all the respective owners.
Created by Amazon studios | broadcast at Amazon Prime video
Genre : Superhero , Black comedy , crime , R-rated
Story And Plots :
Image credit to all the respective owners.
Story And Plots :
यह एक ऐसी दुनिया की कहानी है जहाँ पर superhero's को भगवान की तरह माना जाता है । जहाँ पर superhero's लोगो के दिलो पर राज करते है और यह heroes एक कपंनी जिसका नाम Vought international है उसके अंडर आते है और ये Vought international इन superhero's को लोगो के सामने प्रेसेनेट करती है । और उन्हें superhero की इमेज देती है और साथ ही साथ इनके काम के बदले उन्हें पैसे भी मुहैय्या करवाती है । पर ये जो भी लोगो के सामने superhero's की इमेज है वो सब बनावटी और मार्केटिंग स्ट्रेटजी है । ये superhero's ऊपर से जैसे दिखते है अंदर से वैसे नही है । बल्कि ये superhero's मतलबी , अभिमानी और भ्रष्ट है । इन superhero's की दुनिया में सात superhero's का एक सुप्रीम ग्रुप है जिसे लोग Seven के नाम से जानते है ।
यह एक ऐसी दुनिया की कहानी है जहाँ पर superhero's को भगवान की तरह माना जाता है । जहाँ पर superhero's लोगो के दिलो पर राज करते है और यह heroes एक कपंनी जिसका नाम Vought international है उसके अंडर आते है और ये Vought international इन superhero's को लोगो के सामने प्रेसेनेट करती है । और उन्हें superhero की इमेज देती है और साथ ही साथ इनके काम के बदले उन्हें पैसे भी मुहैय्या करवाती है । पर ये जो भी लोगो के सामने superhero's की इमेज है वो सब बनावटी और मार्केटिंग स्ट्रेटजी है । ये superhero's ऊपर से जैसे दिखते है अंदर से वैसे नही है । बल्कि ये superhero's मतलबी , अभिमानी और भ्रष्ट है । इन superhero's की दुनिया में सात superhero's का एक सुप्रीम ग्रुप है जिसे लोग Seven के नाम से जानते है ।
कहानी की शुरुआत Hughie से होती है जो कि एक आम इंसान है और एक दिन उस की गर्लफ्रैंड को seven group का एक मेम्बर जिसका नाम A-Train है वो मार देता है । और इस बात से वो सदमे मे आ जाता है और अपनी गर्लफ्रैंड की मौत का वो इंसाफ़ चाहता है पर कोई अदालत कोई वकील उसकी मदद नही करता और साथ ही साथ A-Train बस छोटी सी माफी मांग कर बात को रफा दफा कर देता है । और इसी बात से नाराज़ Hughie को billy butcher से मिलता है और वो उसे वादा करता है कि उसकी गर्लफ्रैंड की मौत का बदला वो जरूर ले पायेगा।
अब ये दोनों आगे क्या करंगे ? क्या A-Train को सजा मिलेगी ? और ये The Boys का क्या मतलब होता है ?
ये सब जानने के लिए देखिए The Boys on Amazon Prime video.
मै रेकमेंड करूँगा की आप इस series को जरूर देखें आप ने इस से पहले superheros की के सारी movies और TV series देखी होगी पर यकीन मानिए ये उन सब से अलग है ।
एक superhero की सबसे बड़ी superpower उसकी नैतिकता (Morals) होती है । जिसकी वजह से वो बिना स्वार्थ के लोगो की मदद करता है और अपनी पावर्स को अपने जिम्मेदारी समझता है । पर क्या हो अगर Superhero's अपनी नैतिकता (Morals) भूल जाये अपनी पावर्स को अपने कंफर्ट के हिसाब से उस करने लगे ? ये series उसी बात पर रोशनी डालती है और इसी के साथ साथ Superhero's के डार्क पार्ट को हमारे सामने लाती है ।
एक superhero की सबसे बड़ी superpower उसकी नैतिकता (Morals) होती है । जिसकी वजह से वो बिना स्वार्थ के लोगो की मदद करता है और अपनी पावर्स को अपने जिम्मेदारी समझता है । पर क्या हो अगर Superhero's अपनी नैतिकता (Morals) भूल जाये अपनी पावर्स को अपने कंफर्ट के हिसाब से उस करने लगे ? ये series उसी बात पर रोशनी डालती है और इसी के साथ साथ Superhero's के डार्क पार्ट को हमारे सामने लाती है ।
Web details :
यह web Series आपको Amazon prime video पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 1 Season आ चुका है जीस में कुल 8 episode देखने को मिल जाएंगे । और यह Amazon prime series सिर्फ english में अवेलबल है । पर आपको इस के subtitles "हिन्दी" में मिल जाएंगे जिस से इस series को समझने में आसानी होगी ।
यह web Series आपको Amazon prime video पर देखने को मील जायेगी इसमें अब तक 1 Season आ चुका है जीस में कुल 8 episode देखने को मिल जाएंगे । और यह Amazon prime series सिर्फ english में अवेलबल है । पर आपको इस के subtitles "हिन्दी" में मिल जाएंगे जिस से इस series को समझने में आसानी होगी ।
this is my fev. series pal.
जवाब देंहटाएं