
New fan theory arrive in stranger things. Fan claim that Jim Hopper's daughter sara is alive and she is eleven. | web oblivion
शनिवार, 24 अगस्त 2019
Comment
New fan theory arrive in stranger things. Fan claim that Jim Hopper's daughter sara is alive and she is eleven.
Image credit to all the respective owners.
जब से stranger things का 3 season आया है तब से फैन season 4 को लेकर बोहोत ही बेसबर है और अपनी राय और थेओरी बना रहे है । और इसी के बीच एक और नई fan theory सामने आए है जो कि season 4 की कुछ चीज़ो को हमारे सामने रखती है ।
Image credit to all the respective owners.
अब एक नई थेओरी आयी है जिसके हिसाब से sara अब भी जिंदा है और वो eleven ही है ।
आपको वो scene याद होगा जब हॉपर हॉस्पिटल में से बाहर निकलता है और एक काली कार में बैठता है जहाँ पर दो लोग सूट पहने बैठे होते है ।
Reddit user WaffleStomper1229 के मुताबिक कैमरा गाड़ी की नम्बरप्लेट पर 2 सेकंड के लिए रुकता है जहाँ पर लिखा था 2Xw91E1 उसने कहा इसका मतलब ये है कि "Two time watch 9-1 episode 1"
हींदी में कहे तो "एपीओड एक 9-1 को दो बार देखो" ।
Image credit to all the respective owners.
यह बात पता चलने के बाद waffle ने वो एपिसोड देखा जिसके बाद उसने नोटिस किया कि हॉपर के घर की दीवाल पर भी ऐसी ही एक तस्वीर लगी हुए थी जो कि बिलकुल वैसी ही थी जब पहली बार hopper उस गवर्मेन्ट फैसिलिटी में गया था और उसे जो तस्वीर मिली थी।
और हम season 1 में भी देख चुके है कि कैसे उस गवर्नमेंट फैसिलिटी वाले लोगो ने will की मौत को सच्चा साबित करने के लिए उसकी नकली बॉडी तक बना ली थी। तो क्या वो लोग किसीकी मौत को छुपा नही सकते है ?
hopper को लगता हो कि उसकी बेटी sara की मौत हो चुकी है पर क्या हो अगर ये सब जूठ हो और उन गवर्मेन्ट फैसिलिटी वाले ही sara को गए हो और उस पर वो एक्सपेरिमेंट कर रहे हो।
तो आप का क्या लगता है ?
क्या ऐसा कुछ हुआ होगा या नही ?
और आपको यह फैन थिओरी कैसी लगी ?
0 Response to "New fan theory arrive in stranger things. Fan claim that Jim Hopper's daughter sara is alive and she is eleven. | web oblivion"
टिप्पणी पोस्ट करें