
latest Netflix Series WU Assassins worth to watch it ? | weboblivion
बुधवार, 14 अगस्त 2019
Comment
Latest Netflix Series WU Assassins worth to watch it ?
WU Assassins
Image credit to all the respective owners.
Created by john wirth and tony krantz | broadcast at Netflix
Genre : crime , action , martial arts , supernatural fiction
Story And Plots :
यह कहानी है kai jin की जो कि San Francisco के chinatown में एक बावर्ची (chef) है । एक दिन वो कही जा रहा होता है और अचानक से एक लड़की प्रकट होती है और उसे चीन की हजारों साल पुरानी "WU Xing" की शक्तियां की जिसे हजार चीनी साधु (chinese monks) ने अपना बलिदान देकर बनाया होता है । उसे देती है फिर यह शक्तियां मिलने के बाद वो martial arts में बहोत पावरफुल हो जता है । और इसी के साथ साथ वो अपने चेहरे भी बदल सकता है । और शक्तियां मिलने के बाद वो WU assassins बन जाता है । और इसके बाद वो chinatown के वर्तमान के 5 क्रिमिनल्स के जीने के पास चाइना की पुराणिक शक्तियां है उनसे वो वापस लेता है और दुनिया को इस बड़े शंकट से बचाता है ।
यह कहानी है kai jin की जो कि San Francisco के chinatown में एक बावर्ची (chef) है । एक दिन वो कही जा रहा होता है और अचानक से एक लड़की प्रकट होती है और उसे चीन की हजारों साल पुरानी "WU Xing" की शक्तियां की जिसे हजार चीनी साधु (chinese monks) ने अपना बलिदान देकर बनाया होता है । उसे देती है फिर यह शक्तियां मिलने के बाद वो martial arts में बहोत पावरफुल हो जता है । और इसी के साथ साथ वो अपने चेहरे भी बदल सकता है । और शक्तियां मिलने के बाद वो WU assassins बन जाता है । और इसके बाद वो chinatown के वर्तमान के 5 क्रिमिनल्स के जीने के पास चाइना की पुराणिक शक्तियां है उनसे वो वापस लेता है और दुनिया को इस बड़े शंकट से बचाता है ।
पहले ही बता दु की में कोई critic नही हु में बस अपनी बात और अपना एक्सपीरियंस आपके सामने रख रहा हु जिस से आप agree कर सकते हो या उस से disagree भी कर सकते हो ।
मैं रेकमेंड करूंगा कि आप इस series को छोड़ दे और अपना टाइम वेस्ट न करे । अब सवाल उठता है क्यू ?
मेरे मुताबिक ये Netflix series web series नई बल्कि कोई नए शुरु किये गए Youtube चैनल के 10 वीडिओज़ लगते है । इस netflix series की स्टोरी अब तक कि सबसे घटिया और बच्चों वाली स्टोरी है । और इसका direction का तो क्या ही कहना पता ही नही चलता कि डिरेक्टर हमे दिखाना क्या चाहता है ? scene कहा से आ रहे है और कहा जा रहे है । आप यही सोचते रहोगे और इसी की साथ साथ एक scene दुसरे scene से कनेक्ट ही नही होता है । इस series में एक के बाद एक scene बस प्रकट हो रहे है । और इसकी CGI भी अब तक कि सबसे घटिया CGI में से एक है । और बैकग्राउंड म्यूजिक की तो आप बात ही छोड़ दो क्या पता कोनसा माल फूँक कर बैठा । लिट्रेलि एक फाइट scene के बीच बैकग्राउंड में ब्लैकपिंक का BOOMBAYAH बज रहा है क्या मजाक है ।
मेरे मुताबिक ये Netflix series web series नई बल्कि कोई नए शुरु किये गए Youtube चैनल के 10 वीडिओज़ लगते है । इस netflix series की स्टोरी अब तक कि सबसे घटिया और बच्चों वाली स्टोरी है । और इसका direction का तो क्या ही कहना पता ही नही चलता कि डिरेक्टर हमे दिखाना क्या चाहता है ? scene कहा से आ रहे है और कहा जा रहे है । आप यही सोचते रहोगे और इसी की साथ साथ एक scene दुसरे scene से कनेक्ट ही नही होता है । इस series में एक के बाद एक scene बस प्रकट हो रहे है । और इसकी CGI भी अब तक कि सबसे घटिया CGI में से एक है । और बैकग्राउंड म्यूजिक की तो आप बात ही छोड़ दो क्या पता कोनसा माल फूँक कर बैठा । लिट्रेलि एक फाइट scene के बीच बैकग्राउंड में ब्लैकपिंक का BOOMBAYAH बज रहा है क्या मजाक है ।
मुझे ये series देखने के बाद ऐसा हो रहा है कि मैंने क्यों इस series को शुरू किया था।
बस इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आप Iko Uwais के फैन है तो ये series मिस न करे और अगर आपको स्टोरी या डायरेक्शन से कुछ फर्क नही पड़ता और आप बस एक action pack series देखना चाहते हो तो आप इस Netflix series को देख सकते हो । पर अगर आप ऐसे व्यक्ति है कि जो series में sense ढूंढता है और ये समजने कि कोशिश करता है डिरेक्टर क्या दिखाना चाहते है तो मेरी गुज़ारिश है कि आप इस Netflix series से सो कदम दूर रहें।
Web details :
यह web Series आपको Netflix पर मील जायेगी इसमें अब तक 1 Season आ चुका है जीस में कुल 10 episode देखने को मिल जाएंगे । और ये Netflix Series "हिंदी" में अवेलबल है ।
यह web Series आपको Netflix पर मील जायेगी इसमें अब तक 1 Season आ चुका है जीस में कुल 10 episode देखने को मिल जाएंगे । और ये Netflix Series "हिंदी" में अवेलबल है ।
Ratings :
IMDb • 7.1/10
Rotten Tomatoes • 67%
Google Users Rating • Not available.
IMDb • 7.1/10
Rotten Tomatoes • 67%
Google Users Rating • Not available.
0 Response to "latest Netflix Series WU Assassins worth to watch it ? | weboblivion"
टिप्पणी पोस्ट करें