
Best Sci-Fi tv shows worth to watch in 2019 | web oblivion
बुधवार, 21 अगस्त 2019
Comment
Best Sci-Fi web series worth to watch in 2019
Genre : Sci-Fi , Action , Drama , Mystery , Fantasy
Story And Plots :
यह कहानी है भविष्य की जहा पर एक themepark है कि जिसका नाम Westworld है । जिसे old america की theme पर बनाया गया है जहाँ पर गेस्ट आते है और इस अद्भुत पार्क का आनद उठाते है ! इस पार्क में इंसान की तराह behave करने वाले रोबोट का निर्माण किया गया हैं जिसे Host कहा जाता है । और ये host पार्क में आने गेस्ट के हर एक इच्छा को पूरा करते है । और ये सभी होस्ट एक कहानी के आधार पर इस पार्क में अपना किरदार निभाते है । और अगर कभी भी कोई host अगर मर जाता है तो उसकी कहानी वही खत्म हो जाती है और उनकी मौत के साथ ही उनकी वो यादे भी मिट जाती है । और उनके ज़िंदा होते ही फिरसे वही कहानी जीते है और यह चक्र चलता ही रहता है । पर एक दिन एक softwear अपडेट की वजह से सारे Hosts को उनको पिछली कहानीयो की बाते याद आने लग जाती है । और यही से कहानी शुरु होती है । अब आप आगे से series मैं देखे की उन host को अपनी पुरानी बाते याद आने से पार्क पर उसका क्या असर होता है ? ये सब जानने के लिए देखिये Westworld on HBO
Web details :
इस series को आप HBO पर देख सकते हो इस में अब तक 2 seasons आ चुके है जिस में कुल 20 episodes देखने को मिलेंगे । और ये Web series "English" मैं अवेलबल है।
Ratings :
IMDb • 8.8/10
Rotten Tomatoes • 86%
Google Users Rating • 95%
Story And Plots :
ये कहानी उस पृथ्वी की है जो 97 साल पहले पर न्यूक्लियर तबाही के की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और इस तबाही में जो लोग बच गए थे वो एक मानव निर्मित space station के जिसका नाम Ark है उसमे अपनी ज़िंदगी गुजार रहे है और इसी space station मैं तकरीबन तीन पीढ़िया जन्म ले चुकी है और इसी के चलते इस space station की कैपेसिटी overload हो चुकी और साथ ही साथ इसका ऑक्सीजन भी खत्म होने को आया है जिस वजह से इस station की crew 100 मुजरिम को पृथ्वी का मुआयना करने भेजती है ताकि वो जान सके कि क्या पृथ्वी अब रहने लायक हुई है या नही ?
तो आप इस series में देखे की क्या पृथ्वी अब रहने लायक हुए या नही ? और क्या कोई उस न्यूक्लियर तबाही के बाद भी पृथ्वी पर कोई जिंदा है क्या ? ये जान ने के लिए देखिये The 100 on The CW
Web details :
इस series को आप The CW पर देख सकते हो इस में अब तक 6 seasons आ चुके है जिस में कुल 84 episodes देखने को मिलेंगे । और ये web series "English" मैं अवेलबल है।
Ratings :
IMDb • 7.7/10
Rotten Tomatoes • 92%
Google Users Rating • 95%
The OA
Story And Plots :
यह कहानी है Prairie Johnson की जो की एक गोद ली हुयी लड़की है और वो सात साल से गुमशुदा थी पर अपने वापस आने के बाद अपने पीठ पीछे एक निशान को दिखाती है और खुद को The OA यानी Original Angel बताती है और इसी के साथ साथ वो यह भी दावा करती है कि वो जब गुमशुदा हुई थी तब वो अंधी थी पर अब वो सब देख सकती है और यह बाते वो कुछ पांच लोग को बताती है और उनसे मदद मांगती है ताकि वो उन लोगो बचा सके है जो की दूसरे dimension में गुम हो चुके है ।
तो इन series में देखे की क्या prairie सच बोल रही है या बस में गदत कहानी बना रही है ? और क्या सच में कोई दूसरा dimension है या नही ? और क्या वो The Original Angle है या नही ? ये सब जान ने के लिए देखिये The OA on Netflix
Web details :
इस series को आप Netflix पर देख सकते हो इस में अब तक 2 seasons आ चुके है जिस में कुल 16 episodes देखने को मिलेंगे । और ये Netflix series भी "English" मैं अवेलबल है।
अगर आप ने इस में से कोई भी web series देखी हो तो अपनी राय comment Section में जरूर दे , सुक्रिया ।
Note: All image credit to their respective owners.
***
0 Response to "Best Sci-Fi tv shows worth to watch in 2019 | web oblivion"
टिप्पणी पोस्ट करें